नामांकन के बाद अपने पक्ष में मतदान की अपील और जनता से किया वादाः अखबार वाली आंटी



हसनगंज प्रथम से जिला पंचायत प्रत्याशी और अखबार वाली आंटी ने मंगलवार को नामांकन करने के बाद मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की है । साथ ही कहा कि  इस बार वोट न जात पर और न ही पार्टी पर। वोट पड़ेगा सिर्फ काम पर । हम जनता को लालच और लाली पाप नहीं देंगे। जनहित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करवाएंगे।  वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि, मनरेगा मजदूरों को समय पर वेतन, पीने के लिए स्वच्छ पानी के साथ ही समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए सौर  ऊर्जा द्वारा संचालित प्रकाश लाइटो की व्यवस्था कराना और पात्र लोगों को आवास मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता होगी। गांव से लेकर जिले तक जनहित के कार्यों में कहीं पर भी लापरवाही  हमारी जानकारी में आती है तो हम उसको रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके बाद यदि मेरी जानकारी में दैवी आपदा द्वारा किसानों की फसल को नुकसान होता है तो उसकी भरपाई के लिए किसान की बात जोर शोर से शासन और प्रशासन के समक्ष रखेंगे जिससे पीड़ित किसान को उसके नुकसान की भरपाई हो सके। यह सारी योजनाएं जनता के लिए पहले से मौजूद हैं लेकिन उनका लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल रहा है। हम सिर्फ इतना ही करेंगे कि सरकार की योजनाओं को पात्र जनता तक बिना किसी बिचौलिए के पहुंच सके। यही हम जनता से वादा करते हैं। इसमें हम जनता को कोई लालच और लाली पाप नहीं दे रहे हैं न ही कोई नया करने की घोषणा जनता से कर रहे हैं। यदि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बगैर बिचौलिए के जनता तक पहुंच जाएं तो जनता को काफी राहत मिलेगी ऐसा हमारा मानना है।
इस बीच मतदाताओं ने कहा कि ईमानदार और काम करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान होगा। कुछ जानकार मतदाताओं का यह भी कहना था कि योजनाएं तो बहुत सारी चलती हैं लेकिन उनका क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो पाता है। जिससे पात्र जनता सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाती है। इन योजनाओं का लालच देकर बिचौलिए भोली भाली जनता से ठगी करने का प्रयास भी करते हैं। फिर अखबार वाली आंटी और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संगीता यादव ने कहा कि हमारी जानकारी में आया तो ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भिजवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। जनहित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ जनता को दिलाने का हम वादा करते हैं। हम जीतने के बाद इसी दिशा में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने का जनता से वादा करते हैं।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने