इनकी सेवा से सुख समृद्धि और शांति का मिलता खजाना



 आज सड़क हादसे में कोई घायल हो गया हो तो उसको लोग अस्पताल तक पहुंचाने में 20 बार सोचते हैं कि कहीं ऐसा ना हो हम बिना मतलब के फंस जाएं इंसान भले ही वफादार ना हो लेकिन पशु पक्षियों का इलाज कराना और उनको खाना पानी देने के बाद वह इंसान का सबसे अच्छा दोस्त बन जाता है! इसके बाद भी लोगों पर मुकदमे होंगे तो लोग जीवो पर दया करना छोड़ देंगे और घायल अवस्था में असमय पशु पक्षियों की मौत हो जाएगी! पुलिस या फिर अन्य विभाग को तब पता चलता है जब लोग सूचना देते हैं यदि लोग सूचना देना भी बंद कर दिया तो बहुत से इंसान और बेजुबान पशु पक्षियों की जान चली जाएगी! इसीलिए ऐसे लोगों पर मुकदमा करने से पहले पूरी छानबीन करना बहुत ही आवश्यक है जिससे कोई निर्दोष भलाई करते ना फंसे! 

अमेठी के आरिफ और सबसे अच्छा उनका दोस्त सारस की दोस्ती एक छोटी सी घटना से शुरू हुई और आज एक पक्षी और इंसान की दोस्ती की चर्चा सब जगह हो रही है। लोगों के लिए एक मिसाल बनी हुई है। इन दिनों सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा सारस को लेकर चर्चा में हैं। रविदास मेहरोत्रा को कुछ दिनों पहले एक सारस घायल अवस्था में मिला था। उन्होंने उसका इलाज कराया और देखभाल की। गुरुवार को मेहरोत्रा सारस को लेकर लखनऊ पहुंचे और सपा के, राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कराई। इसके बाद अखिलेश ने खुद डीएफओ को फोन किया और सारस को चिड़ियाघर में रखने की बात कही। सपा विधायक सारस को लेकर चिड़ियाघर पहुंचे और कर्मचारियों को सारस को सौंप दिया।

मेहरोत्रा ने कहा, "12 दिन पहले मलिहाबाद में सारस के घायल होने की सूचना मिली थी। मैं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा सारस दर्द से कराह रहा था। वह पूरी तरह टूट चुका था। मैं सारस को अपने घर लेकर आया, देख-रेख के साथ इलाज कराया। सारस कुपोषण का शिकार था। हम सभी लोग जीव प्रेमी हैं । "मेहरोत्रा ने कहा, "सारस को मैंने लखनऊ के चिड़ियाघर के अधिकारियों को सौंपा है। उन्होंने सारस को ले लिया है, इससे पहले भी लखनऊ में अमेठी से एक सारस आया था। यह सारस मादा है। वह नर सारस था। अब दोनों सारस को एक साथ रखा जाए तो अच्छा होगा।

रविदास मेहरोत्रा ने कहा, "मैं मुकदमो से नहीं डरता हूं। इससे पहले भी मेरे ऊपर 250 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। मैंने पशु पक्षियों के लिए काम किया है। एक सारस की जान बचाई है। ऐसे में मुकदमा दर्ज होता है तो मैं मुकदमे से डरने वाला नहीं हूं। मैं सभी लोगों से अपील भी करता हूं कि गर्मी के मौसम में सभी पक्षियों के लिए अपने छतो पर खाने-पीने की व्यवस्था करें। 


आरिफ अपने दोस्त सारस के लिए कहते हैं, "आज मैं इसके बिना नहीं रह सकता हूं। मेरे जीवन में बहुत लोग हैं। मेरा परिवार है, दोस्त हैं, लेकिन इसकी जगह सबसे अलग है। भले ही यह बोल नहीं पाता हो, लेकिन मैं इसकी आंखें पढ़ लेता हूं। इसकी तकलीफ को मैं बिना कहे समझ लेता हूं। ये मेरा सबसे प्यारा दोस्त है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने