रविवार को सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था और शाम सात बजे ख़बर आई कि उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है! सीबीआई दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के आरोपों की जांच कर रही है! मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कई महीनों से जांच चल रही थी!
आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ़्तारी को 'तानाशाही' कहा और रविवार को 'लोकतंत्र के लिए काला दिन' बताया है! पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने ये गिरफ़्तारी राजनीतिक द्वेष के चलते की!
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया को 'बेकसूर' बताया है! कहा कि लोगों में 'बहुत ग़ुस्सा है' और वो सब देख रहे हैं! उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है! लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे!इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे! हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा."
आम आदमी पार्टी के सांसद सांसद संजय सिंह ने ट्विटर कर लिखा, " सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतहा है! आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा! एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी."
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सिसोदिया को तो गिरफ़्तार होना ही था! अगला नंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है!
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में कहा, "मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है."
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी का विरोध किया है! अखिलेश यादव ने कहा है कि सिसोदिया की गिरफ़्तारी बताती है कि बीजेपी साल 2024 के चुनावों से पहले ही हार मान चुकी है!
सीबीआई ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली की शराब नीति के अनुपालन में हुई गड़बड़ी की जांच के दौरान सिसोदिया को गिरफ़्तार किया गया है! साल 2021-22 के लिए बनाई गई आबकारी नीति में गड़बड़ी के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 14 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया था!

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link