पाकिस्तान को ₹12 हजार करोड़ का लोन दिया IMF ने । वोटिंग में शामिल नहीं हुआ INDIA । BHARAT ने कहा- आतंकवाद को फंडिंग करना खतरनाक

 पाकिस्तान को ₹12 हजार करोड़ का लोन दिया IMF ने । वोटिंग में शामिल नहीं हुआ INDIA ।  BHARAT ने कहा- आतंकवाद को फंडिंग करना खतरनाक

   




इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने शुक्रवार (9 मई) को क्लाइमेट रेजिलिएंस लोन प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान को 1.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹12 हजार करोड़) का नया लोन दे दिया है।

इस रिव्यू अप्रूवल से 7 बिलियन डॉलर के सहायता प्रोग्राम के तहत कुल 2 बिलियन डॉलर का डिस्बर्समेंट हो गया है। रेजिलिएंस लोन से पाकिस्तान को तत्काल कोई राशि नहीं मिलेगा।

साथ ही, एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) के तहत मिल रहे 7 बिलियन डॉलर (करीब ₹60 हजार करोड़) के मदद की पहली समीक्षा को भी मंजूरी दे दी है। इससे पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर (करीब ₹8,542 करोड़) मिलेगा।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने