बुधवार रात यूपी में तूफानी बारिश ने जमकर कहर बरपाया। अलग-अलग हादसों में डॉक्टर, टीचर और सिपाही समेत 22 लोगों की मौत हो गई। मेरठ और बागपत में जमकर ओले गिरे।गोरखपुर में सबसे ज्यादा 74 मिमी बारिश हुई। एटा में आंधी से मकानों की टीन शेड उड़ गई। यात्रियों से भरी बोलेरो पर पोल गिर गया।
फिरोजाबाद में उड़कर आई टीनशेड से महिला की गर्दन कट गई। वही, नोएडा में रेलिंग गिरने से बुजुर्ग महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। गाजियाबाद में तेज आंधी से हिंडन का छोटा पुल झुक गया। दिल्ली-मेरठ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन पर पेड़ गिर गया बदायूं में ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से घूर ( कूड़े के ढेर) में आग लग गई। उस वक्त आंधी चल रही थी। जिससे आग ने चार गांवों को चपेट में ले लिया। मौसम विभाग ने आज 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link