बनने लगा आंबेडकर प्रतिमा लगाने के लिए फाउंडेशन

 


 शुक्लागंज : राजधानी मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर गंगाघाट कोतवाली के बाहर लगी आंबेडकर प्रतिमा की पूर्व हटवाकर गंगाघाट कोतवाली में संरक्षित कर रखवा दिया गया था। कई वर्षों के बाद आंबेडकर प्रतिमा को लगाए जाने की कवायद प्रारंभ हो गई है। प्रतिमा लगाने के लिए उसका फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है। पंचशील बुद्ध बिहार के अध्यक्ष राजेंद्र गौतम ने बताया कि आंबेडकर प्रतिमा को राजधानी मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान 12 अक्टूबर 2015 को प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया था। अब प्रतिमा लगाने के लिए कोतवालों के बाहर फाउंडेशन तैयार कराने का काम चल रहा है।



मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन से नामित नोडल अधिक संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जायकेश पांडेय ने बुधवार को विडिया के गांव सराय कटियाल व जगेमा मौशाला का औचक निरीक्षण किया। टिनशेड कम मिलने पर विस्तार कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण में सरायं कटियान में 23 गोवंश संरक्षित मिले जिनके टैग लगे थे. भूसा की भी व्यवस्था पर्याप्त मिली। लेकिन में संरक्षित की क्षमता के अनुरूप नि सेटअप मिली। जिस पर संयुक्त निर्देशक ने टिन शेड विस्तार कराने का निर्देश दिया। वहीं उगेधामशाला में 99 गोरा मिले दमले जिन्हें समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। भूसा एवं पानीको व्यवस्था समुचित मिली। साथ ही गौशाला में पशुओं के लिए हरे के लिए सचिव ग्राम प्रधानको निर्देशित किया। इस दौरान सीवीओ डा. अनिल निर्मला सहित दोनों ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सचिव मौजूद रहे!

उधर शुक्लागंज : नेतुआ स्थित कान्हा गोशाले में संरक्षित नए और पूर्व में छूटे हुए मवेशियों की टैगिंग का कार्य कराया जा रहा है। पशु चिकित्सक लाल बहादुर ने बताया कि वर्तमान में गोशाला में 345 मवेशी संरक्षित हैं। पूर्व में जो मवेशी टैगिंग से छूट गए । और जो मवेशी नए संरक्षित किए गए हैं। बुधवार को उनकी टैगिंग क राई गई है। उन्होंने बताया कि गोशाला में अब तक 308 मवेशियों की टैगिंग हो चुकी है। जो मवेशी शेष रह गए हैं। उनकी भी जल्द टैगिंग करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टैगिंग से गोशाले में संरक्षित मवेशियों की संख्या पता चलती रहेगी। जिससे गधा क रने में आसानी रहेगी। वहीं गोशाला में संरक्षित मवेशियों का रिकार्ड भी रहेगा।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने