जाने-माने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने मांगी माफ़ी
जाने-माने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने माफी क्यों मांगी? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दलाई लामा एक नाबालिग बच्चे के ओठ चूमते दिखे! और बच्चे से अपनी जीभ चूसने के लिए बोल रहे हैं! दलाई लामा तिब्बत से निर्वासन के बाद से भारत में रह रहे हैं! सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इसे असहज करने वाला बता रहे हैं! इस वीडियो पर लोगों की नाराज़गी को देखते हुए दलाई लामा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बच्चे और उसके परिवार से माफ़ी मांगी गई है!
दलाई लामा की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो हाल में हुई एक बैठक का है!, जिसमें एक बच्चा धर्म गुरु दलाई लामा से कह रहा है कि क्या वो उन्हें गले लगा सकता है! अगर उनके शब्दों से बच्चे और उसके परिवार और दुनिया भर में फैले दोस्तों को दुख पहुँचा है तो वो उनसे माफी मांगना चाहते हैं. उन्हें इस घटना पर अफ़सोस है!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link