रिश्तेदारों को खाना पकाते समय भट्ठी में खराबी से लीक हुई गैस -पड़ोसी का घर भी जला, फटने से पहले सिलिंडर में लगी आग बुझाई।


 अचलगंज : शुक्लापुर निवासी कुशेहर लोधी की बेटी सरिता की शुक्रवार को शादी थी। शनिवार दोपहर बरात विदा होने के बाद छप्पर के नीचे गैस भट्टी में खाना बन रहा था। अचानक तेज लौ निकली और छप्पर व सिलिंडर में आग लग गई। आग से पड़ोस के किशोरी के घर को भी आग ने चपेट में ले लिया।आग को बुझाने की कोशिश में कुशहर का बेटा विनीद, उसके दो रिश्तेदार सदर क्षेत्र के बेनीगंज निवासी सभाष व अचलगंज के पड़री कला निवासी मुकेश झुलस गए। 

तीनों को सीएचसी ले जाया गया। सूचना पर एसओ प्रशांत द्विवेदी दमकल के साथ मौके पर पहुंच और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू की। सिलिंडर में लगी आग को बुझाने के लिए बीएन गैस एजेंसी के प्रबंधक मोहित दीक्षित टीम के साथ पहुंचे और ढाई घंटे के बाद दमकल जवान आग पर काबू पा सके। ग मीणों के अनुसार गैस भट्टो में खराबी से गैस लोकज हई, जिससे आग लग गई। 

लेखपाल प्रेम प्रकाश ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। पीड़ित कुशहर ने बताया कि बारात विदा होने से पहले आग लगती तो दहेज का सामान भी जल जाता। आग बुझाने बकरियों की याद आई तो कुशेहर उन्हें देखने गया तब तक चारों बकरिया जा चुके थी! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने