आंधी में पेड़ की डाल के नीचे दबकर एक युवक की मौत


किसान सबकुछ समाचार और केसके न्यूज़ चैनल उन्नाव जिले के सफीपुर संवाददाता भूपेंद्र सिंह यादव के अनुसार शनिवार दोपहर बाद तेज आंधी तूफान और ओले गिरने से जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ है। कई मुख्य मार्ग सड़क पर पेड़ गिरने के कारण यातायात घंटों बाधित रहा। वही ं पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई!

फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के पथनारा गांव निवासी मुकेश पुत्र मुन्नीलाल उम्र करीब 27 साल साले के साथ ससुराल तमोरिया जा रहा था कि तभी रास्ते में भयानक आंधी तूफान से बचने के लिए तकिया के पास दोनों एक नीम के पेड़ के नीचे रुक गए! आंधी पानी इतना तेज था कि पेड़ हवा के साथ सड़क पर जा गिरा जिससे मुकेश पेड़ की डाल के नीचे दब गया! उसे निकालकर आनन-फानन में CHC में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही युवक की पत्नी व परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेज दिया! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने