आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत वितरण उपखंड का किया घेराव!

 

विद्युत विभाग की मनमानी से 300 से ज्यादा लीगल कनेक्शन वाले, ग्रामीण उपभोक्ता परेशान, 1 माह पहले जला था ट्रांसफार्मर, अभी तक बदला नहीं गया, आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत वितरण उपखंड का किया घेराव! सरकार लाख दावे करें कि गांव में 18 घंटे और 24 घंटे बिजली मिल रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रहे हैं दूसरी तरफ से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कई बार कह चुके हैं कि सपा सरकार में 4 पावर हाउस बने थे लेकिन बीजेपी सरकार ने एक भी पावर हाउस नहीं बनाया है! किसान सबकुछ समाचार पत्र और ksk news channel न्यूज़ चैनल सफीपुर संवाददाता भूपेंद्र सिंह यादव के अनुसार

उन्नाव जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बम्हना और सालेह नगर में लगभग 300 कनेक्शन है और सिर्फ 63 केवीए ( kva) का एक ट्रांसफार्मर (TRANSFORMER) रखा है जो कि लोड के हिसाब से बेहद छोटा है जिसके चलते ट्रांसफार्मर आए दिन फुंक जाता है! इस बार ट्रांसफर जलने से करीब 1 माह से ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिससे दोनों गांव के  छोटे-छोटे बच्चे और, बुजुर्ग बीमार लोग भयंकर गर्मी में परेशान हो रहे है और कई बार विद्युत वितरण उपखंड में जाकर जेई को अवगत कराया लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई! अब गांव के लोगों के सब्र का बांध टूट गया और दोनों गांव लोगों ने विद्युत वितरण उपखंड का घेराव कर दिया! तब जाकर जेई दिलीप गुप्ता को उनकी बात सुननी पड़ी और उन्होंने जल्द ही ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया जबकि गांव वालों की मांग है कि दोनों गांव का ट्रांसफार्मर अलग-अलग कर दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने