सफीपुर का मिथक रहा बरकरार

 


किसान सबकुछ समाचार पत्र और केसके न्यूज़ चैनल (ksk news channel) के सफीपुर संवाददाता भूपेंद्र यादव के अनुसार सफीपुर का मिथक रहा बरकरार पहले यह वीडियो देखें

 इतिहास गवाह है कि सफीपुर आदर्श नगर पंचायत सफीपुर की विडंबना रही है कि प्रदेश की सत्ता पक्ष का कभी भी चेयरमैन अध्यक्ष नहीं बन पाया इस बार भी यह मिथक बरकरार रहा और भाजपा प्रत्याशी उमा देवी गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा आपको याद दिला दें कि सन 2007 में प्रदेश में बसपा सरकार थी तब सफीपुर में राना बेगम समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष चुनी गई थी! 

5 साल बाद सन 2012 में प्रदेश में सपा सरकार थी तब सफीपुर नगर अध्यक्ष उमा देवी गुप्ता भाजपा से चुनाव जीती थी फिर 5 साल बाद सन 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार चल रही थी तब सफीपुर नगर अध्यक्ष के पद पर समाजवादी पार्टी से नसीम अहमद चुनाव जीते थे!

अब एक बार फिर 5 साल बाद सन 2023 में प्रदेश में भाजपा सरकार विद्यमान है और नगर पंचायत सफीपुर के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गरिमा बाजपेई ने बाजी मार ली है! 4 मई को मतदान होने के बाद सफीपुर की जनता कशमकश में थी कि इस बार यह मिथक टूटेगा या बरकरार रहेगा अब यह साबित हो गया है कि सफीपुर नगर पंचायत का यह मिथक फिलहाल बरकरार रहेगा

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने