धोखाधड़ी कर महिला के खाते से निकाले 27 हजार रुपये

 


 उन्नाव जिले के बिछिया ब्लॉक में दही चौकी थाना क्षेत्र के बशीरतगंज में स्थित भारतीय स्टेट बैंक कि शाखा में शुक्रवार को पैसे निकालने आई महिला को जब पता चला उसके खाते से एटीएम कार्ड के माध्यम से दो बार में रूपये निकाले गये है।पीड़ित महिला प्रेमलता वर्मा पत्नी धनीराम निवासी दीवान खेड़ा, माखी ने पुलिस कर्मियो को बताया कि उसका खाता उसकी ग्राम पंचायत के एक युवक ने दो वर्ष पहले खुलवाया था। जिसका एटीएम उसे आज तक उपलब्ध नहीं हुआ। महिला ने एटीएम कार्ड उसी युवक के पास होने की आशंका जताई है। महिला ने उक्त युवक पर रुपये निकलने का आरोप लगाया है। बैंक के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने माखी थाने में शिकयत करने की सलाह देकर महिला को लौटा दिया! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने