गेहूं क्रय केंद्र पर अव्यवस्था देख एसडीएम ने लगाई फटकार

 गेंहू क्रय केंद्र पर एक अप्रैल से सरकारी खरीद शुरु हो चुकी है लेकिन बारिश के कारण गेंहू क्रय केंद्र सूने पड़े हैं! चार दिन में प्रदेश के कई क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंचा एक भी दाना! मौसम में हर रोज हो रहे बदलाव को लेकर अन्नदाता किसान हैरान हैं। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पर बारिश का कहर टूट रहा है। अधिकारी 10 अप्रैल से गेहूं खरीद में तेजी आने की उम्मीद जता रहे हैं। 

बीघापुर (उन्नाव) : विकास खण्ड परिसर में स्थापित पीसीएफ के गेंहू क्रय केंद्र का सोमवार दोपहर बाद उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक ने औचक निरीक्षण कि या। इस दौरान उन्होंने केंद्र की व्स्थाओं की पड़ताल की। केंद्र पर प्रभारी अनुपस्थित मिले। केंद्र पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि केंद्र प्रभारी जिला मुख्यालय गए हुए हैं । एसडीएम ने केंद्र के अंदर व बाहर साफ सफाई न देख कर्मचारी को फटकार लगाई व प्रभारी को दूरभाष पर सफाई रखने के निर्देश दिए । तीन दिन बीतने के बाद भी खरीद न होने पर उन्होंने खरीद चढ़ाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने केंद्र पर आने वाले किसानों के बैठने व पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।

उधर बहराइच में तीसरे दिन एक केंद्र पर किसान की उपज की तौल कराकर खरीद की औपचारिक शुरुआत की गई। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के तहत कृषि उत्पादन मंडी समिति सलारपुर में संचालित क्रय क्रय केंद्र पर ग्राम कमोलिया के कृषक शिवकुमार उपज लेकर पहुंचे थे।

उनके 16 क्विटल गेहूं उपज की तील पूजा-अर्चना कर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकरी संजीव सिंह ने की। कृषक का माल्यार्पण स्वागत किया गया। परंपरागत ढंग से तौल कांटे की पूजा की करने के बाद उन्होंने उपज की तौल कराई। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी देवेन द्विवेदी, आनंद प्रकाश पटेल, बृजेंद्र मिश्र, मंडी निरीक्षक आत्मशाह गुप्त, कृ षक हृदय राम, विजय प्रताप सिंह, धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने