उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 353 करोड रुपए से हो रहे अमृत पेयजल योजना कार्य के पूरा पूरा होने में यूबीएल अर्बन बॉडी लैंड से प्राप्त बजट रोड़ा बन गया है । जल निगम अमृत के शेष काम पूरा करने को नगर पालिका से ₹60 करोड़ के बजट का इंतजार कर रहा है। जबकि नगर पालिका ने हाथ खड़े कर दिए हैं और कहां कि नगर पालिका के पास इतनी बड़ी रकम का प्रबंध नहीं है। ऐसे में दोनों विभागों के बीच बजट को लेकर चल रही रस्साकशी से अमृत पेयजल योजना के काम को पूरा करने में और कई साल लग सकते हैं। जल निगम ने बताया कि इस पर गत 3 माह पूर्व नगरपालिका से लिखा पढ़ी की जा चुकी है।अभी तक बजट नहीं मिला है।
अमृत पेयजल योजना से जल निगम की निर्माण इकाई निर्माण शाखा ने मिलकर नगरपालिका के 10 जोन के वाटर टैंक पाइपलाइन के अलावा देवारा कला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा कर लिया है।लेकिन अब भी विभाग को यह काम पूरा करने के लिए कम से कम ₹60 करोड़ के बजट की आवश्यकता है। जल निगम ने कहा कि अमृत के बजट की व्यवस्था तीन स्तर पर तय की गई थी। जिसमें भारत सरकार का 50 राज्य सरकार के 30 फीसद के बाद जहां काम हो रहा है वहां के लोकल बॉडी का 20 फ़ीसदी शेयर देना है। जल निगम निर्माण इकाई के अधिशासी अभियंता केक कटियार ने बताया कि नगर पालिका ईओ को डीएम रविंद्र कुमार भी 3 माह पहले निर्देशित कर चुके। हालांकि बजट अभी तक नहीं मिला है।
ईओ राम पूजन श्रीवास्तव ने कहा कि 60 करोड़ बहुत होते हैं नगर पालिका के पास मौजूद आय के संसाधनों से यह रकम पूरी नहीं की जा सकती है इस बाबत पूरा सरकार से ही कोई रास्ता निकालेगी हमारे पास इतना धन नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link