28 बैंकों का 22 हजार करोड़ से ज्यादा रुपया लेकर भागे गुजराती


लखनऊः महोबा के डाक बंगला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल भ्रष्टाचार हुआ है। 28 बैंकों से 22 हजार करोड रुपए से ज्यादा लेकर गुजराती भाग गए इसके पहले भी बैंकों का रुपया लेकर गुजराती भागे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसे को बैंक धोखधड़ी करने वाले गुजरातियों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। इसीलिए जनता ने मन बना लिया है कि इन गुजरातियों को उत्तर प्रदेश से भगाना है जिससे अब घोटाले से बचा जा सके। बीजेपी सरकार को किसान गाय कभी माफ नहीं करेगी। सबसे बड़ी धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड व उसके निदेशकों पर केस दर्ज किया है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सबसे ज्यादा झूठ बोल कर किसानों को निराश किया। वह सोमवार को गुरु सहाय स्थित खैर इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झूठे वादा करने वाली भाजपा से उत्तर प्रदेश को बचाना होगा किसानों की आय दोगुना करने की बात कहने वालों ने उनकी कमाई आधी कर दी महंगाई और भ्रष्टाचार ने उत्तर प्रदेश के आम आदमी को बर्बाद कर दिया बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात करते हैं लेकिन पहले चरण का चुनाव खत्म होने के साथ ही इनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं दूसरे चरण में भी गठबंधन के पक्ष में भारी मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में बुंदेलखंड की जनता समाजवादी पार्टी और गठबंधन के पक्ष में मतदान कर भाजपा नेताओं को और ठंडा करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री को रात रात नींद नहीं आ रही है यह खुशहाली का चुनाव है लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है।

एक ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि दूसरे चरण में जनता के समर्थन को देखते हुए कह सकते हैं कि 2 चरणों में ही सपा गठबंधन द्वारा जीती जा रही सीटों का शतक पूरा हो गया। दोनों चरणों में मिले जनता के शत प्रतिशत समर्थन का हार्दिक शुक्रिया। 7 चरणों में से अब तो पूरे हो गए दो। जनता भाजपा से कह रही है " गो बैक गो"।


केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एबीजी शिपयार्ड लि. उसके चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल के खिलाफ 28 बैंकों से 22,842 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने सर्वाधिक 14 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा। वहीं हीरा कारोबारी विजय माल्या पर लगभग 9 हजार करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। सीबीआई ने मुकदमे में कार्यकारी निदेशक संथानम मुथुस्वामी, निदेशक अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमल नेवतिया और एक अन्य कंपनी एबीजी इंटरनेशनल प्रा. लि. को आरोपी बनाया है। इन पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, विश्वासघात और पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया है।

SBI से 246851

ICICI से 7089

IDBI से 3634

BOB बैंक ऑफ बड़ौदा से 1614

PNB पीएनबी से 1244

IOB आईओबी से 1228 रुपये की धोखाधड़ी


इसके पहले विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तिकड़ी ने देश के बैंकों को कम से कम 22 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया है। विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के मामले में अब तक कुल 13,109.17 करोड़ रुपये की वसूली की है। इसके लिए उसने जो परिसंपत्तियां जब्त की थीं, वह या तो बेच दी गई है या सरकार के पास पड़ी है।


BNB से दो अरब डॉलर फर्जीवाड़े के आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने दावा किया था कि वह अपनी कंपनी गीतांजलि जेम्स के व्यापार से जुड़ी 8,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि से अपने कर्ज चुका सकता है। हीरा कारोबारी के फर्जीवाड़े की रकम कथित रकम 6,097.63 करोड़ रुपये थी।

नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर 14,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप है। यह फ्रॉड इन्‍होंने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में किया। इस घोटाले के सिलसिले में भारतीय अधिकारी इन दोनों को तलाश रहे हैं। नीरव मोदी ने ब्रिटेन में शरण ली हुई है।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने