उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिछिया ब्लॉक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी दिनेश त्रिपाठी के साथ विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीडीसी, प्रधान और सभासदों की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में बीडीसी प्रधान और सभासदों से कहा गया है कि मतदान के लोगों को जागरूक करें जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सके।
पिछले विधानसभा 62 फीसद और लोकसभा में 56% मतदान हुआ था जो काफी कम था। मतदान को बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधान बीडीसी और जनप्रतिनिधि के साथ ही संभ्रांत लोगों को आगे आना होगा और लोगों को जागरूक करना होगा। जहां सबसे अधिक मतदान होगा वहां के कर्मचारी और संबंधी अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। सही कहा मतदान के लिए जरूरी नहीं कि वोटर आईडी कार्ड ही कई अन्य विकल्प दिए गए। वोटर बैंक या पोस्ट ऑफिस के पास बुक, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार या राशन कार्ड, पासपोर्ट के अलावा कोई भी सरकारी पहचान पत्र हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड और फोटो वोटर स्लीप सहित 12 विकल्प दिए गए हैं।
एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि मतदान करने के लिए कोई धमकाता य डराता है तो पुलिस को फोन करें। आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्राम प्रधान बीडीसी सभासदों को अधिकारियों ने मतदान करने की शपथ दिलाई।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link