किसान आंदोलन के मुख्य कर्ताधर्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री योगी पर संघ ने हिंदू मुस्लिम करने का दबाव बनाया है। टिकैत ने कहा कि इनकी अपनी रिपोर्ट है कि इन्हें 140 से 165 सीटें आ रही हैं। इनको बढ़ाने में लगे हुए हैं, लेकिन यही कोशिश में लगे हुए हैं कि बस सत्ता नहीं जानी चाहिए किसी भी तरह. लोग इन से नाराज है वोट नहीं दे रहे हैं लेकिन यह गड़बड़ी में लगे हुए हैं।
यूपी में 1 बजे तक 35.03% वोट डाले गये
उत्तर प्रदेश विधान सभा के 403 सदस्यों का चुनाव करने के लिए उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च 2022 तक सात चरणों में विधान सभा चुनाव होंगे। प्रदेश में पहले चरण के लिए आज गुरुवार को गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत 11 जिलों में आज वोटिंग जारी है। 2017 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त होगा। पहले चरण में बीजेपी की अग्नि परीक्षा हो रही है। इन 58 सीटों पर 2017 में 53 सीटें बीजेपी के पास थीं। पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं। सुबह 7 बजे से सायंक 6 बजे तक लोग मतदान कर सकेंगे। इस चुनाव आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ाया है। पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की भाग्य बक्से में शाम 6 बजे बंद हो जाएगी। पहले चरण में 12 सीटें संवेदनशील हैं। ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं। पहले चरण के मतदान में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं।
यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी के अनुसार शुरूआत के 2 घंटों में मतदान 7.93 फीसद मतदान हुआ है। मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। कुछ जगहों पर इवीएम खराब होने की सूचना पर उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को पुनः शुरू करा दिया गया है।चुनाव आयोग का कहना है कि 58 सीटों में किसी भी सीट पर गंभीर शिकायत नहीं मिली है। न ही कहीं से बूथ कैपचरिंग जैसी घटना सामने आई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक औसत 7.93 फीसद वोट डाले गए हैं।
पहले चरण में सरधना के पोलिंग स्टेशनों पर वोटरों का काफी उत्साह दिख रहा है। बूथ पर लंबी लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। उधर ज्ञात हुआ कि गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने साढ़े 8 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से बिना किसी दबाव के निर्भय होकर 100 फीसद मतदान करने की अपील की है।
उधर, सपा ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया है। सपा ने ट्वीट किया, मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान सबसे बड़ा दान होता है। इसलिए सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ, वोट करो!
मतदाताओं का कहना है कि वे पहले मतदान करेंगे, बाद में जलपान करेंगे
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पहले गोवर्धन मंदिर में पूजा पाठ की। इसके बाद वोट डालने के लिए बूथ पहुंचे।
चारू चौधरी ने शहर के कृष्णा नगर स्थित श्रद्धानंद आश्रम विद्या मंदिर पोलिंग बूथ में मतदान किया है। जयंत चौधरी के वोट न डालने पर भाजपा ने जयंत चौधरी पर हमला किया है। पार्टी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जयंत का वोट न डालना निराशाजनक है। इससे साबित होता है कि उन्होंने हार स्वीकार ली है।
सपा ने पहले चरण के मतदान में आरोप लगया हैं कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है। मेरठ की सिवालखास विधानसभा -43, बूथ संख्या 81, 82 पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को कहकर लौटाया जा रहा है कि आपका मतदान हो चुका है। आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं। सपा ने कहा, चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें।
चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी EVM ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2022
‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।@ECISVEEP pic.twitter.com/FK6nab7i52
पहले मतदान, फिर जलपान
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) February 10, 2022
अपने मत का उपयोग अवश्य करें। #UPElections2022 pic.twitter.com/LfNPS8ffja
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link