Russia-Ukraine War: यूक्रेेन में 20 हजार छात्र फंसे, लेकिन पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली व चुनाव मूड में

लखनऊः अच्छी शिक्षा पाने के लिए यूक्रेन में विभिन्न विषयों के लगभग 20 हजार छात्र रूस के यूक्रेन पर हमले के कारण फंस गये हैं। इन छात्रों को समय रहते स्वदेश लौटने के लिए समय से कोई ठोस कदम नहीं उठायें गये। अब उनके परिवारी जनों की मुश्किल और बढ़ गयी है। उत्तर प्रदेश के कुछ छात्र कीव में फंसे हैं। जो यूक्रेन में फंसे छात्र वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे। बुलंदशहर के दो और आजमगढ़ की एक छात्रा यूक्रेन में फंसे हैं। युद्ध की सूचना के बाद परिजन परेशान हैं और लाल की वापसी का इन्तजार कर रहे हैं। इसी तरह पुलवामा के समय भी पीएम नरेंद्र मोदी एक कायक्रम में व्यस्त थे।

Coal Scam:   गुजरात में खदानों से आया 60 लाख टन कोयला रास्ते गायब, माल्या, नीरव और मेहुल से ज्यादा बैंकों को चूना अकेले एबीजी शिपयार्ड ने लगा दिया गुजरात में 6 हजार करोड़ रुपये का कोयला घोटाले की खबर है। कई एजेंसियों ने राज्य की स्मॉल और मीडियम लेवल इंडस्ट्रीज को 14 साल में कोयला देने के बजाय दूसरे राज्य के उद्योगों को अधिक दामों पर बेचा। लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। कोल इंडिया की विभिन्न कोयला खदानों से जिनके लिए कोयला निकाला गया, उन तक नहीं पहुंचे। रास्ते से ही गायब कर दिया गया। भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक घपलेबाजी को लेकर जब सरकारी विभाग के अधिकारियों, कोयला ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़े अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो उन लोगों ने ‘नो कमेंट’ कहकर चुप्पी साध ली। गुजरात के व्यापारियों, छोटे उद्योगों के नाम पर कोल इंडिया की खदानों से 60 लाख टन कोयला भेजा गया है। जिसकी औसत कीमत 3 हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से 1,800 करोड़ रुपए निर्धारित होती है। इसे व्यापारियों और उद्योगों तक नहीं पहुंचाया गया

22,842-crore bank fraud case ABG shipyard

बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। यह घोटाला जहाज निर्माण कंपनी ABG शिपयार्ड द्वारा की गई है। सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड, उसके चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। कंपनी व उसके निदेशकों पर एसबीआई के नेतृत्व वाले 28 बैंकों के समूह से 22,842 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का आरोप है। गुजरात के दाहेज और सूरत में एबीजी समूह की यह शिपयार्ड कंपनी पानी के जहाज बनाने और उनकी मरम्मत का काम करती है।  

महंगाई चरम पर डीजल-पेट्रोल 100 के पार रसोई, गैस सिलेंडर 1000 के पार, कडुंआ तेल 200 के पार, डीएपी, यूरिया की बोरी में पांच किलो वजन कम और कीमत काफी बढ़ गई है। निजी कालेज बंद लेकिन फीस पूरी वसूली जा रही है। कोरोना काल में लोगों की नौकरी छूट गई। रोजगार धंधे चौपट हो गये हैं। अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं के भाव तो आसमान छू रहे हैं। 

तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर 1 साल 16 दिन धरना-प्रदर्शन दिया। लगभग 700 किसान शहीद हो गए। खेतों में आवारा पशु से किसान परेशान है। पढ़ा-लिखा नवयुवक बेरोजगार है। टीईटी पास अभ्यार्थियों का बुरा हाल है। विगत कई सालों से सेना में भर्ती नहीं हो रही। निजी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों को निर्धारित वेतन नहीं मिल रहा है। प्राइवेट नौकरी करने वालों को 5000 से लगाकर 15000 की नौकरी बड़ी मुश्किल से मिल रही है। 

कानून व्यवस्था के मामले में लखनऊ में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या को सब ने सुना होगा। उसके बाद परिवर्तन चौक पर एक हिंदू नेता की हत्या हुई थी उसको भी लोगों के सुना होगा। राजधानी के बगल में जिला उन्नाव तो सुर्खियों में रहा ही है अभी कुछ माह पहले एक दलित बेटी की हत्या हुई। आज से करीब 15 दिन पहले उन्नाव के इंडस्ट्रियल एरिया के पास ग्राम रामबख्श खेड़ा में एक नवयुवक सर्वेश लोधी जो डीजे का काम करता था वह लोडर सहित गायब है जिसको आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई। इसके पहले उसके पिता की हत्या कर दी गई थी, परिवार वालों को आशंका है कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई। अभी 13 फरवरी को उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में एक पत्रकार का कैमरा छीन लिया और माइक तोड़कर 3500 रुपये छीन लिया गया। पुलिस आरोपी को बचाने का भरपूर प्रयास किया। पुलिस ने घटना को यह कहकर टाल दिया कि घटना हुई नहीं। 

लखीमपुर घटना को तो पूरा देश जानता है, जिसमें चार किसानों को थार गाड़ी से कुचल कर मार दिया। जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी के  बेटे आशीष मिश्र मुख्य आरोपी हैं जो चार माह की भीतर जेल से रिहा हो गये हैं। इसको लेकर जनता में बड़ा रोष है। कानपुर के व्यापारी के साथ गोरखपुर में जो हुआ वह लगभग पूरा प्रदेश जानता है। कानपुर के ही बिकरू कांड में जिस तरह 8 पुलिस वाले शहीद हो गए उसको पूरा भारत देश जानता है। इसके बाद भी भाजपा के बड़े-बड़े नेता और गृहम़त्री अमित शाह ने कहा कि अब अपराधी दूर दूर तक दूरबीन से नहीं दिखाई देते हैं। जबकि लखीमपुर घटना में आरोपित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी पास में थे। इसके बाद भी यह दुहाई देते हैं की योगी सरकार में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। यहां मैंने दो तीन जिलों की बात की है। यदि प्रदेश के 75 जिले देखे जाएंगे तो क्या हो रहा होगा यह तो सहज अनुमान ही लगाया जा सकता है। 

चुनाव के पहले इत्र व्यापारी के यहां ईडी के छापामारी में भारी मात्रा में नोट बरामद हुए थे। अभी कुछ माह पहले एबीजी शिपयार्ड कंपनी लि. द्वारा 28 बैंकों से 23 हजार करोड़ गबन कर लिये गये हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि विजय माल्या, नीरव मोदी, ललित मोदी, सबके सब गुजराती हैं। क्या मोदी जी यही गुजरात माडल को पूरे देश में लागू करने की बात कर रहे थे। 370 हटने के बाद भी सेना के जवान शहीद हो रहे हैं। पाकिस्तान की नापाक चाल के साथ ही चीन जो हरकते कर रहा है पूरा देश जानता है। आज तक दो ही रक्षा मंत्री ऐसे हुए हैं। जिनमें मुलायम सिंह यादव और जार्ज फर्नाडीज जिन्होंने चीन को लेकर टिप्पणी की कि हमें पाकिस्तान से नहीं चीन से सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना काल से पहले देश की जीडीपी 70 वर्षों के सबसे निचले स्तर थी। यह सब बीजेपी के शासन काल की कुछ उपलब्धियां हैं। 

एक बात विशेष रूप कहना चाहत हूं कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर बड़े पैमाने पर शिकायते आती हैं लेकिन सही मायने में एक भी शिकायत में पीड़ित को फायदा मिलता हुआ नहीं दिखाई देता है। जो पुलिस अधिकारियों की तरफ से आख्या लगाई जाती है। वह किसी से छुपा नहीं है। जनता को न्याय बहुत ही कम मामले में मिला होगा।

Thank for all pictur


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने