आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त के मुताबिक देश में मानसून की आमद हो चुकी है और अभी यह सामान्य व्यवहार दिखा रहा है । यदि यह सामान्य रफ्तार से बढ़ता रहा तो 20 जून के आसपास प्रदेश में और 22 जून के आसपास राजधानी में दस्तक दे सकता है।
कई बार अस्थानी मौसम परिवर्तन या बंगाल की खाड़ी में पैदा होने वाले मौसमी बदलाव भी मानसून की रफ्तार को प्रभावित करते हैं जेपी गुप्त ने बताया की 1 जून तक मानसून देश में आ जाता है। प्रदेश में 15 जून और लखनऊ में 18 जून आने की सामान्य तारीख है। इसमें 4 दिन आगे पीछे का अनुमानित समय जोड़ते हैं।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link