आतंकी टिडियो के दल ने मोहनलालगंज में हरे भरे पेड़ों की छीनी हरियाली

आतंकी टिडियो के दल ने मोहनलालगंज में हरे भरे पेड़ों की छीनी हरियाली

मोहनलालगंज के दरियापुर गांव में मजारा टिकरन खेड़ा में टिडियौ के दल नेआतंकी हमला कर गांव में अफरा-तफरी मचा दी। इनके आतंक से हरे भरे पेड़ों की हरियाली छिन गई है। सूचना पाकर पहुंची कृषि विभाग की टीम ने टीडी दल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया ।

साथ ही पास पड़ोस के गांव में कांबिंग की। ठीकरन खेड़ा के बृजेश कुमार के अहाते में कई पेड़ पौधे लगे हैं लोगों ने देखा कि हरे भरे पेड़ पौधों की पत्तियां गायब हैं। 300 से 500 टिडियो का दल पौधों की पत्तियां चैट करने में लगा था।

विडियो कै दल ने तुलसी मदार के पौधों को चैट करने के साथ ही नीम और आम के पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचाया। लोगों ने इसकी सूचना कृषि विभाग को दी इस पर एडीओ एग्रीकल्चर प्रेम बाबू प्राविधिक सहायक दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्लोरो पायरी फास्ट कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डी दल को खत्म किया। प्रेम बाबू के अनुसार यह टिड्डी दल स्थानीय है माइग्रेट कर आने वाली टिड्डी दल का रंग गहरा भूरा होता है।

माइग्रेशन के दौरान टिडियौ के पिछले पैरों वार रंग में बदलाव हो जाता है यह आशंका गलत है कि टिडी दल पाकिस्तान से आया है। वैसे इतनी मात्रा में पिंडियों का पैदा होना एक समस्या है। जो फसलों के लिए संकट पैदा कर सकती है । आस-पास के गांव में कांबिंग की गई है अन्य जगहों पर पेड़ पौधों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पर कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी अजय सिंह ने भी गांव का दौरा किया।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने