दिल्ली से सटे हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं, नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर सक्ले पर 2.8 नापी गयी है। दोपहर बाद 3 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये है। बुधवार को भी रोहतक में हल्की तीव्रता के भूकंप आये थे।
यहां बताते चलें की पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं, और अकेले रोहतक में बीते एक महीने में 9 बार भूकंप आ चुका है। आज आये भूकंप में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भागने जरूर लगे थे
एनसीआर में हल्की तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं, रोहतक में 12 अप्रैल के बाद 8 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। 14 जून को जब गुजरात में भूकंप आया था। उसके बाद दो दिनों के अंदर 20 से अधिक बार वहां झटके महसूस किये गये थे। हालांकि इन झटकों से कोई नुकसान की खबर नहीं थी।
पिछले तीन महीने में दिल्ली एनसीआर में करीब 20 बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। वहीं गुजरात, जम्मू कश्मीर, ओड़िशा और पूर्वोत्तर में भी 20 बार से अधिक भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। हरियाणा के रोहतक में बुधवार को 2.8 तीव्रता वाला भूकंप आया था। एनसीएस ने कहा कि भूकंप अपराह्न एक बजे के आसपास आया और इसका केंद्र धरती के पांच किलोमीटर अंदर था ।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link