आरोग्य सेतु में आया कोरोना संक्रमित होने काअलर्ट मचा हड़कंप




arogya setu app

लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे के 6 कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप में कोरोना संक्रमित होने का सोमवार को अलर्ट मिला तो हड़कंप मच गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने इसकी जांच कराने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा है ।

आलमबागडि के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग के अनुसार सोमवार सुबह ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारियों ने मोबाइल आरोग्य सेतु ऐप पर नजर डाली सो कार्यालय सहायक बीपी समेत छह के संक्रमित होने का जोखिम दिखाई देने लगा। इनकी करोना जांच कराने को कहा गया है।

पॉजिटिव निकले चारबाग डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक संपर्क में रहे 22 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट सोमवार को नेगेटिव आई है।


24 घंटे के लिए तीन निजी अस्पताल बंद

करोना मरीज भर्ती करने वाले राजधानी के तीन निजी अस्पतालों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है यहां सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार अलीगंज स्थित आस्था हॉस्पिटल सीतापुर बंधा रोड स्थित हर्ष हॉस्पिटल को और गोमती नगर स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है सीएमओ के आदेश के बाद जिस हिस्से में मरीज को रखा गया था उसे बंद कर दिया गया है। वही मरीज के संपर्क में आए स्टाफ को वारंटी इन करने के साथ ही उनकी जांच को नमूने भेजे जाएंगे।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने