कुछ ही देर में सिर्फ़ 12 सेकेंड में नोएडा की दो बहुमंजिला इमारतें हो जाएंगी धराशाई, आसपास के लोगों के मन में सता रहा डर



 रविवार को मात्र 12 सेकेंड में नोएडा की दो बहुमंजिला इमारतें गिरा दी जाएंगी! एपेक्स और केएन नामक टावर को सुपरटेक बिल्डर ने बनाया था! 

उस समय इसको बनाने में लगभग 300 करोड़ लागत आई थी जो वर्तमान में लगभग 800 करोड़ है!  देश में, अब तक गिराई जाने वाली सबसे बड़ी बहुमंजिला इमारतें होंगी! 30 मंजिल वाली इमारतों को 'ट्विन टावर' कहा जा रहा है! इनकी ऊंचाई 320 फ़ीट से ज़्यादा है, और ये नोएडा के घनी आबादी वाले में स्थित हैं! इन्हें गिराने के लिए , लगभग 3700 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा!  

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनकी निगरानी पुलिस और अधिकारी करते रहेंगे और इन टावरों के आसपास 500 मीटर की दूरी पर सभी रास्ते बंद कर दिया गया और पास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक अपने घरों में ना आने की इजाजत दी गई ! साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के बंदोबस्त किए गए! टावर गिराने के समय निकलने वाली धूल  जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकती है और लोगों के लिए हानिकारक हो सकती है उसके लिए ठोस व्यवस्था की गई है! 


इन इमारतों के पास जो सोसाइटी है वहां के लोगों को घर खाली करने के लिए आप पहले ही आदेश दे दिया गया है! यहां आस पास रहने वाले लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और साथ ही सुरक्षा का डर भी बना हुआ है! जबकि इंजीनियरों का कहना है कि हम पूरी सावधानी के साथ बिल्डिंग को धराशाई करने का काम करने की भरपूर कोशिश करेंगे इससे किसी प्रकार का कोई जनहानि होने की संभावना नहीं है फिर भी एहतियातन के तौर पर बिल्डिंग के 500 मीटर के दायरे में लोगों को आने जाने की पूरी करें रोक लगा दी गई है साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम बनाए गए जहां पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और विशेषज्ञ अपने देखरेख में यह कार्य संपन्न कराएंगे! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने