4 गांव में 340 लोगों ने दी सपा की सदस्यता: जिला अध्यक्ष

 


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सपा के सदस्यता अभियान को लेकर बड़ा दावा किया गया है! सपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि 3 माह तक सभी विधानसभाओं का गांव का दौरा करके आम जनता से सीधे संवाद करेंगे और सपा की प्राथमिक सदस्यता देकर पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे! 

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू न कहा कि संडीला विधानसभा के गांव में घर-घर संपर्क करने के दौरान जिला पंचायत सदस्य छत्रपाल के द्वारा रहीमाबाद ग्रांट और मेहरूनिया, असलियत, बेलाई गांव में शनिवार को सदस्यता अभियान चलाया गया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई! सदस्यता, अभियान में आम जनता से ₹20 शुल्क जमा कर सदस्यता दिलाई थी उन्होंने बताया कि 4 गांव में 340 लोगों ने पार्टी , की प्राथमिक सदस्यता ली! सदस्यता अभियान में सभी जाति वर्ग के लोग सदस्य बन रहे हैं! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने