देश ने जो 70 साल में बनाया, मोदी सरकार ने 8 साल में खत्म कर दिया : राहुल गांधी



शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और जनता की गाढ़ी कमाई और कड़ी मेहनत से देश ने जो 70 साल में बनाया, उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया है! 
पार्टी ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च और प्रधानमंत्री आवास के घेराव की भी घोषणा की है! हालाँकि, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है! पुलिस ने नई दिल्ली क्षेत्र में जंतर-मंतर इलाक़े को छोड़ धारा 144 या निषेधाज्ञा लगा दी है! 
राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोज़गारी और विपक्ष पर हमला करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा! भारतीय जनता पार्टी ने भी इसके बाद मीडिया संबोधन के ज़रिए कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी तो एक बहाना है! सही कारण तो ईडी को धमकाना, डराना और एक परिवार को बचाना है! बीजेपी ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे ज़्यादा हत्या कांग्रेस की सरकार के दौरान हुई है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने