बंदरों के आतंक के चलते किसानों ने आलू सहित कई फसलों से किया किनारा, कई गांवों में फैला बंदरों का साम्राज्य

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के फतेहपुर  चौरासी, नगर पंचायत क्षेत्र में बंदरों के आतंक से आसपास के कई गांवों के किसानों मैं कई फसलों को बोलना बंद कर दिया है जिसमें आलू की फसल प्रमुख है! कई बार शिकायतों के बावजूद भी जिम्मेदार विभागों द्वारा लोगों को बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने का कोई प्रयास नहीं किया जाता! बंदरों का झुंड जिस ओर से निकलता है वहां के निवासियों के पसीने छूट जाते हैं! क्षेत्रीय लोगों ने बचाव के लिए जाल और कटीले तारों को लगाया लेकिन इसका बंदरों पर कोई असर नहीं पड़ता! 

फतेहपुर चौरासी, और मुझे नगर पंचायतों में बंदर और का आतंक रोज बढ़ता जा रहा है स्थानीय लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दियाहै! बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि बाजार से सामान लेकर घर जाते समय लोगों पर हमला कर देते हैं ! स्थानीय लोगों के अनुसार बीते दिनों 10:12 पर बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया! 

नगर पंचायत के आसपास के गांवों के किसान भी बंदरों के आतंक से परेशान हैं बंदरों के आतंक से परेशान हैं किसान, शांता कुमार और नसीम खान ने कहा कि आज तक से आलू मक्का और शकरकंद ठीक है तुम करते थे लेकिन बंदरों द्वारा फसल को चौपट कर देते हैं उन्होंने कहा कि आलू मक्का शकरकंद का आदि फसलें बोना बंद कर दिया है! इसकी शिकायत कई बार वन विभाग और नगर पंचायत अफसरों से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई वन दरोगा पप्पू यादव ने कहा कि यदि बंदर नगर पंचायत क्षेत्र में तो उन्हें पकड़ने का काम नगर पंचायत का ही है! फतेहपुर चौरासी ईओ राजेंद्र दुबे और ऊगू के ईओ धीरेंद्र ने बताया कि शासन स्तर से निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी! 




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने