कोई टाइटल नहीं



 सरकार लाख दावे करे लेकिन महिलाओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दबंग और पेशे से वकील साथ में भाजपा का पदाधिकारी बताने वाले मोहल्ले में आतंक मचा रखा है! ऐसे ही पदाधिकारी और वकील पैसे का दुरुपयोग करने वाले सरकार और वकालत पेशा को को बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं! 

लखनऊ के थाना ठाकुरगंज अंतर्गत जनरल गंज में रंजीत निगम जो अपने को भाजपा पदाधिकारी बताते हैं और उनके बड़े भाई शैलेंद्र निगम जो पेशे से वकील हैं आए दिन रास्ते से निकलने वाली महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी क्या करते हैं कभी-कभी यह बात आती जाती महिलाओं के लिए असहनीय हो जाती है और पीड़ित महिलाएं अपनी इज्जत के खातिर उसको सार्वजनिक नहीं करती हैं! अब तो यह मामला सर के ऊपर से निकल गया है जब मोहल्ले की पीड़ित महिलाएं अपना दर्द किसान सब कुछ समाचार पत्र और केसके न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर को बताया तो उन्होंने मोहल्ले में पीड़ित महिलाओं के वर्जन लिया! संतोष कुमारी, साक्षी सक्सेना, सुलेखा, श्याम पति शर्मा, संगीता यादव, रामू यादव, मालती यादव उजमा बानो, पिंकी, आसमा खातून आदि ने अपना दुखड़ा बताएं! इस काम में रामू कश्यप और उनके दो भाई साथ में दो भतीजे और भांजा साथ देता है! 

मोहल्ले की पीड़ित महिलाओं जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया है! शीघ्र ही मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जाए जिससे हम लोग सुरक्षित हो सके! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने