पुलिस अभिरक्षा में पेशी से लौट रहा हूं बदमाश फरार दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर अभियोग पंजीकृत

 


शाहजहांपुर: लखनऊ की जिला जेल में बंद बिजनौर का , बदमाश आदित्य राणा मंगलवार देर रात पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया! उसको पेशी के बाद बिजनौर से लखनऊ ले जाया जा रहा था! बिजनौर के सयहारा निवासी आदित्य राण पर लूट, हत्या आदि के 38 से ज्यादा अभियोग पंजीकृत हैं! वर्तमान में वह लखनऊ के जेल मैं बंद था! मंगलवार को पेशी के लिए बिजनौर ले जाया गया था! जहाँ से वापस लखनऊ ले जाते समय रात लगभग 11:00 बजे पुलिस टीम शाहजहांपुर में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रेड चिल्ली ढाबे पर आदित्य को लेकर खाना खाने के लिए रुके! उसके हाथों में हथकड़ी नहीं लगी थी! टीम में शामिल दरोगा दीपक कुमार लघुशंका के लिए गए तो आदित्य भी बहाना बना कर शौचालय की तरफ चला गय जबकि अन्य पुलिसकर्मी चारपाई पर लेट कर आराम करने लगे इस लापरवाही का आदित्य ने भरपूर फायदा उठाया और ढाबे की दीवार फांद कर खेतों में भाग गया! जब दरोगा उसके के बारे में पूछा तो तलाश शुरू हुई! ढाबा स्वामी भल्लू की सूचना पर रामचंद्र मिशन थाने की पुलिस पहुंची इसके बाद उच्चाधिकारियों के इस बारे में बताया गया! एस पी एस आनंद के निर्देश पर आदित्य को लेकर आए दरोगा दीपक कुमार, सिपाही रिंकू सिंह, मनोज और अमित कुमार को रात में ही हिरासत में ले लिया गया! चारों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लापरवाही बरतने का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया! दोपहर बाद उन सभी को लखनऊ भेज दिया गया! 





Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने