समाजवादी पार्टी कार्यालय जनपद फतेहपुर में आज समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप ने वीरांगना पूर्व सांसद श्रीमती फूलन देवी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वीरांगना फूलन देवी जी का संघर्ष हर उस शोषित महिला को प्रेरणा प्रदान करता है जिसने अपने संघर्ष के बलबूते अपने जीवन को सींचा है।
डॉ0 राजपाल कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार के ढुलमुल रवैये से समाज में महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है। बढ़ती महंगाई से घर का बजट बिगड़ गया है।
श्री कश्यप ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर जनपद फतेहपुर में वीरांगना फूलन देवी जी की भव्य मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।
समाजवादी सदस्यता अभियान जनपद फतेहपुर के प्रभारी डॉ0 राजपाल कश्यप ने सदस्यता अभियान को गति देते हुए कहा कि तिरंगा राष्ट्रध्वज फहराने के कार्यक्रम को सफल बनाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दलजीत निषाद, सुरिजपाल रावत, अयूब खान, सोनू यादव, गुड्डू पाल, बुद्धराज निषाद, अनिल पासी, युदवेन्द्र कुमार, शिवा निषाद, बृजेन्द्र यादव, रौनक पासी, टीकू मौर्य आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link