वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी रस्सी की तरह कोबरा को पकड़ी हुई हैं और घसीटते हुए उसे खाली जगह पर ले जा रही हैं। वो जहां से निकलती हैं वहां बहुत सारे घर होते हैं। बाहर निकलने के बाद वो खाली जगह पर जाती हैं और कोबरा को दूर फेंक देती हैं।
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दादी, बेचारे कोबरा के साथ ऐसा नहीं करते'
Grandma that’s not the way to treat a COBRA😳 pic.twitter.com/RkQg8gdBQk
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 26, 2020
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दादी, कोबरा के इलाज करने का ये तरीका ठीक नहीं है.'।
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को 26 मई की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक 96 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।
लोगों ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "कोबरा भी यह सोच रहा होगा कि क्या सच में सब लोग मुझसे से डरते हैं"

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link