प्रवासी कामगारों से ट्रेन और बस का किराया न ले राज्य, भोजन का करें इंतजाम -सुप्रीम कोर्ट

Pravasi majdoor and SC FAISLA

देश भर के राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्या और उनकी बदहाली पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया हैसुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आदेश दिया कि प्रवासी मजदूरों से बस या ट्रेनों का किराया नहीं लिया जाएगासाथी संबंधित राज्यों को इनके खाने-पीने का इंतजाम  करना होगा।

जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एम आर शाह की पीठ ने कहा मजदूरों का किराया राज्यों को साझा करना होगा। कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रवासी मजदूर जिस राज्य से चलेंगे वहां स्टेशन पर उनके भोजन और पानी का इंतजाम किया जाएगा। रास्ते में रेलवे खाना पानी का इंतजाम करेगी । राज्य पंजीकरण की देखरे करेगा और सुनिश्चित करेगा कि पंजीकरण के बाद नियत तिथि पर ट्रेन या बस उपलब्ध हो। पूरी जानकारी सभी संबंधित लोगों तक उचित तरीके से पहुंचे यह भी सुनिश्चित करना होगा। अब इस मसले पर अगली सुनवाई 5 जून को होगी। मजदूरों की बदहाली पर शीर्ष अदालत ने मंगलवार को स्वत संज्ञान लिया था । कोर्ट ने केंद्र सभी राज्यों तथा केंद्र शासित क्षेत्रों को नोटिस जारी कर 28 मई तक जवाब मांगा था उनसे पूछा गया था कि उन्होंने मजदूरों के लिए क्या किया है सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल अभिषेक मनु सिंघवी और इंदिरा जयसिंह ने भी सुझाव दिए।

कोर्ट ने कहा, केंद्र और राज्य सरकारों ने कई प्रयास किए हैं हालाकि लोगों तक इनका फायदा पहुंचता नहीं दिख रहा। मजदूरों के पंजीकरण प्रक्रिया में कई खामियां हैं। मजदूरों ने पंजीकरण करवा दिया फिर भी घर लौटने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। केंद्र व राज्य सरकारी 5 जून तक बताएं कि श्रमिकों के लिए परिवहन योजना क्या है। रजिस्ट्रेशन कैसे किया जा रहा है । किसने प्रवासी मजदूर अभी घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
Railway station par pravasi majdooron ki thermal scaning

Trains mein pravasi majdoor ghar jate hue

Ek sath ghar jate Pravasi majdoor

BUS KE JANE KA INTAJAR KARTE PRAVASI MAJDOOR

APNI BARI KA INTAJAR KARTE PRAVASI MAJDOOR

Aasha ki kiran mein Pravasi majdoor

Thak ke sote hue bachha

Trucko se ghar jate Pravasi majdoor

सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने बताया प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों और बसों से उनके राज्यों में पहुंचा रहे हैं 1 मई से 27 मई तक 91 लाख मजदूरों को घर पहुंचाया उन्हें खाना दिया जा रहा है।

ऐसे ही दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे अखबार के होम पेज पर जाएं - धन्यवाद

हमारी फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूलें अभी लाइक करने के लिए - यहां दबाएं

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने