वैसे तो सलमान खान उर्फ़ 'सल्लू भाई' अपने फैंस को सरप्राइज देते रहते है और कई तरह के कामों में भी व्यस्त रहते है और ऐसा ही कुछ इस LOCKDOWN में भी अभी तक देखने को मिला है, पहले तो एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे वो जरूरतनंदों के लिए रासन का इंतजाम करते हुए नज़र आये और उसके बाद एक-के-बाद एक दो गाने प्यार करोना' 'और 'तेरे बिना' रिलीज कर फैंस को सरप्राइज दिया। और अब भाई आ गए है एक और नए सरप्राइज के साथ और वो है उनका अपना खुद का पर्सनल केयर ब्रांड "FRSH", जी हां स्पेलिंग एक दम सही है फ्रेश की भाई ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए यह भी बताय है की आखिर क्यों उन्होंने इसका नाम "FRSH" रखा है, साथ ही यह भी बताया है की येह ब्रांड आपको को कबतक और कहा मिलेगा।
सलमान ने 24 मई की देर रात सोशल मीडिया पर अपने नए पर्सनल केयर ब्रांड 'FRSH' के लॉन्च की घोषणा की सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए भाईजान ने इसकी जानकारी दी। वीडियो में उन्होंने कहा, शुरुआत में हमने ब्रांड के तहत डिओडोरेंट लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन समय की जरूरत के अनुसार हम सैनिटाइजर ला रहे हैं, सलमान ने कहा कि,'FRSH' एक नया पर्सनल केयर ब्रांड हैं, ये आपका और मेरा यानी की हमारा ब्रांड है, ये आपको लिए है ताकि आप सेफ रहे, कुछ दिनों में आपके नजदीकी स्टोर पर से मिलेगा।
इसकी प्राइज भी काफी कम है जिसमे आप आसानी से खरीद सकेंगे, पहले हमारी टीम डीओ लॉन्च करने वाली थी लेकिन अबकी जरूरत को देखते हुए हमने सेनेटाइजर बनाया हैं इसकी क्वालटी काफी अच्छी हैं।' आगे सलनाम ने कहा कि, 'सैनिटाइजर के बाद डिओडोरेंट्स, बॉडी वाइप्स और परफ्यूम्स जैसे अन्य प्रोडक्ट्स को भी ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा। अभी फिलहाल 'FRSH' सैनिटाइजर्स जो कि 72 प्रतिशत अल्कोहल-आधारित है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन बाद में यह दुकानों पर उपलब्ध होगा.'
'FRSH' की वेबसाइट के मुताबिक, सैनिटाइसर की 100 मिली लीटर बोतल की कीमत 50 रुपए और 500 मिली लीटर की बोतल में सेनिटाइजर का दाम 250 रुपए है। हालांकि, वेबसाइट के मुताबिक, कॉम्बो सेट की खरीदारी पर 10 प्रतिशत से 20 फीसदी तक छूट मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link