मध्य प्रदेश स्थित अख़बार पत्रिका के अनुसार कई दिनों से पुलिसकर्मी राजनीती का शिकार होकर वायरलेस सेट पर जय भीम से सम्बोधन कर रहे थे जिस पर एसपी मनोज सिंह ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि जो भी पुलिसकर्मी ऐसा करता हुआ पाया गया तो उस पर क़ानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाई की जाएगी।
बताते चलें की भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के पास 32 डिग्रियां थी जिन्होंने भारत का संविधान लिखा कानून लिखा, तो उनकी जय बोलने पर राजनीतिक बात कैसे हो सकती है।
नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिए व अपने नारे लगवाने के लिए भोली-भाली जनता को अपने जाल में जकड़ राजनीति का शिकार बनाया है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि देश सेवा में लगे पुलिस जवान भी अब इस राजनीति का शिकार हो रहे हैं, पुलिस विभाग का नारा जय हिन्द होता है पर पुलिस विभाग में राजनीतिक दखल से राजनीतिक दलों के नारे लगने शुरू हो गए हैं। ऐसा 3/05/2020 को लगभग सभी न्यूज पेपर में आया।
कमैंट्स में मी टिप्पणी देना ना भूलें ताकि हम यह पता कर सकें कितने इसके समर्थन में हैं और कितने इसके विपक्ष में। 
वही इसकी खबर लगते ही दलित संगठनों ने विवाद शुरू कर दिया व ट्वीटर पर #जयभीम_उज्जैन_पुलिस ट्रेंड कराने लग गए है। अभी तक एसपी मनोज सिंह की इसपे कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है।
अगर ख़बर अच्छी लगे तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूलें -- यहाँ दाबयें

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link