नई दिल्ली। विश्व के कोरोना प्रभावित देशों में भारत अब दसवें पायदान के काफी नजदीक है। भारत में कोरोना वायरस के 116 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन महज 7 दिन में ही देश एक और पायदान चढ़ने के करीब है। आंकड़ों का गौर करें तो सोमवार को भारत में मरीजों की संख्या ईरान से ज्यादा हो सकती है। बीते 16 मई को चीन और पेरू को पीछे छोड़ते हुए भारत 11वें पायदान पर पहुंचा था। वहीं बीते 15 दिनों की स्थिति देखें तो भारत की दुनिया में यह तीसरी बड़ी छलांग है, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी और वल्डमीटर वेबसाइट के अनुसार रविवार तक भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,32,674 दर्ज की गई है। जब की ईरान में 1,35,701 मरीज मिले हैं दोनों ही देशों के बीच 3,027 मरीजों का अंतर है। जबकि 20 मई से देश में औसतन 6000 मरीज हर दिन मिल रहे हैं। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि सोमवार तक भारत ने ईरान से ज्यादा मरीज होंगे।
ईरान अभी दुनिया का 10वा कोरोना प्रभावित देश है। इसके अलावा यूके और फ्रांस छोड़ दें तो बाकी सभी प्रभावित देशों में कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है जिसमें भारत भी शामिल है। अमेरिका दुनिया का सबसे प्रभावित देश बना हुआ है जहां 16 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं ।
- 15 दिन में भारत की यह तीसरी बड़ी छलांग छलांग तीसरी बड़ी छलांग
- 16 मई भारत,चीन को पीछे छोड़ 1 लाख मरीजों वाले देशों में शामिल हुआ
- 15 दिन पहले भारत ने कनाडा, फिर पीरु को पीछे छोड़ते हुए 14 से सीधे 11वें स्थान पर पहुंचा था
इसके बाद ब्राजील है जिसने महज 3 से 4 सप्ताह में ही सर्वाधिक कृपाण 3.47 लाख मरीजों की पहचान कर ली है। इस तरह से रूस, यूके और स्पेन क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link