भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता 'संबित पात्रा' कोरोना लक्षणों के चलते मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट है। बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें वहां भर्ती किया गया। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने इस मामलें में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है। संबित पात्रा भाजपा के प्रवक्ता होने के साथ-साथ मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। वे एमबीबीएस के साथ-साथ मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) भी हैं। 2003 में उन्होंने यूपीएससी की कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा पास की थी और दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में बतौर मेडिकल ऑफिसर ज्वाइन किया था।
आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी मरीज को एडमिट करने से पहले कोविड-19 टेस्ट करवाया जाता है। पात्रा का भी कोरोना टेस्ट हुआ है। अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐहतियात के तौर पर फिलहाल संबित पात्रा को हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू-7 में भर्ती हैं। जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और कई न्यूज चैनल पर भाजपा के चेहरे के तौर पर दिखाई देते हैं। उन्होंने गुरुवार को भी कई ट्वीट किए हैं।
लोकसभा चुनाव हारने के बाद संबित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गए। वह ओडिशा के रहने वाले हैं। उन्होंने 2019 में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजू जनता दल के उम्मीदवार पिनाकी मिश्र से हार गए थे।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें और रहे अपडेट - यहाँ दबाएं
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link