मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था,जिसमें वह गिटार बजाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद यह वीडियो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्हें स्टार बना दिया। सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर उनके इस वायरल वीडियो कि लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो में संगमा लंदन के एक बैंड के एक गीत "वेस्टट इयर्स की धुन" बजाते नजर आ रहे हैं । यह गीत 1986 में रिलीज हुए एक एल्बम 'सोमव्हेयर इन टाइम' का है।
इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'काफी लंबे समय के बाद गिटार बजा रहा हूं, मुझे लगता है कुछ गलतियां हो सकती हैं'।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है,' संगमा शायद सबसे शानदार मुख्यमंत्री है, वह बाइक राइडिंग करते हैं,और आयरन मेडन उनका पसंदीदा बेड बैंड है , अपना काम ईमानदारी से करते हैं और क्या चाहिए ' , वही एक यूजर ने लिखा 'नॉर्थ ईस्ट कितना शानदार है और मुझे इस पर गर्व है।'

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link