जनरल बिपिन रावत पीएम केयर्स फंड में देंगे 50,000 प्रति माह

  
general bipin chandra rawat

 नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने पीएम केयर फंड में वेतन से ₹50,000 देने की शुरुआत कर दी है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि मार्च महीने में सीडीएस ने संबंधित अधिकारियों को लिखा था कि अगले 1 साल तक उनके वेतन से ₹50,000 काटकर पीएम फंड में जमा कराते रहें। पत्र लिखे जाने के बाद अप्रैल महीने के वेतन से ₹50,000 काटकर फंड में जमा कराए गए हैं। सीडीएस ने अन्य सभी सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों के साथ 1 दिन का वेतन भी पीएम केयर फंड में दान किया था।

सीएपीएफ में संक्रमित कर्मी 15 दिन में दोगुना होकर 1180


नई दिल्ली। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीपीएफ में करुणा से पीड़ित कर्मियों की संख्या 15 दिनों में दोगुनी होकर 1180 पहुंच गई है। रिकवरी रेट बढ़ कर 60 फ़ीसदी से अधिक हो गया है। बलों के 359 जवान संक्रमित हुए जिनमें दो की मौत हो चुकी है और 220 ठीक हो चुके हैं। हालांकि बीएसएफ, सीआईएसएफ ,आईटीबीपी, सीआरपीएफ के 10 दिनों में संक्रमण की दर गिरी है।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने