संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में कोविड-19 से जूझते हुए अभिनेता वरुण धवन की मौसी का निधन हो गया है। एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया कि "उनके निधन का कारण कोविड-19 की वजह से हुआ संक्रमण है।''
अभी कुछ दिनों पहले ही वरुण धवन ने कहा था कि 'कोरोना वायरस से उनके एक रिश्तेदार का संक्रमण परीक्षण सकारात्मक आया है और सूत्रों के अनुसार वह उनकी मौसी जी थी। पहले उन्होंने एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा "लव यू मासी जी, #rip "
तत्पश्चात वह इंस्टाग्राम पर लाइव आए और उन्होंने कहा की -" यह (कोरोना वायरस) अब घर के बहुत करीब है। जब तक या आपके किसी अपने या जानने वाले के साथ नहीं होता तब तक आप इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और इसे गंभीरता से समझते हैं। "
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link