- अप्रैल तक थे 35000 संक्रमित, महज 23 दिन में 96825 केसेस
नई दिल्ली: देश में संक्रमण के मामले में इस महीने चिंताजनक तेजी आई है। इस महीने अब तक 96,825 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 1 मई की सुबह देश में इस महामारी के 35,043 मामलों की पुष्टि हुई थी। रविवार को सर्वाधिक 6,767 ने मरीजों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 1,31,868 पर पहुंच गई है।
इस दौरान इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,147 से बढ़कर 3,867 पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 147 मरीजों की मौत हुई है। 41.28 दर के साथ 2,657 मरीजों को बीते एक दिन में अस्पताल से छुट्टी मिली है। अब तक 54,441 हो चुके हैं।
टॉप 10 देशों में हो जाएगा भारत-
संक्रमण यदि इसी तरफ से फैलता रहा तो एक-दो दिन में भारत कोरोना के सबसे ज्यादा ज्यादा मामले वाले 10 देशों में शामिल हो जाएगा अभी हम ईरान के बाद 11वें स्थान पर हैं।
महाराष्ट्र में 50,000 के पारः
रिकॉर्ड 3,041 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र मैं संक्रमित ओं की संख्या 50,231 हो गई है 58 की मौत हुई।
यूपी में 132 ठीक कमा लेकिन 254 ने लेकिन 254 ने मरीज:
लखनऊ। यूपी में रविवार को 254 नए मरीज संक्रमित मिले, इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,268 हो गई है। रविवार को 132 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। अब तक 3,538 ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 2,569 एक्टिव मरीज है, 6 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 161 पहुंच चुका है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link