उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पर्याय सदर तहसील के स्मार्ट ग्राम बरोदा मझवारा में देर रात गन्ने के खेत में जाल डालकर कुछ शिकारी घरेलू व जंगली चिड़ियों का शिकार कर रहे थे। इस दौरान खेतों की रखवाली कर रहे किसानों नेशिकारियों को घेर लिया। अपने आपको गिरत देख शिकारी जाल और अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले।
मामले की जानकारी किसानों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह फरियाद पुत्र अययाज निवासी राम नगर उन्नाव को जंगल से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने कड़ाई से पहुंचने पर शिकारी ने अपने दूसरे साथियों का नाम जुन्नु पुत्र शौकत अली निवासी रामनगर उन्नाव का बताया है। साथ ही यह भी बताया कि वह चिड़ियों को मारते नहीं है बल्कि पकड़कर जीवित चिड़ियों को लखनऊ कानपुर उन्नाव में पालने वाले लोगों को बेच देते हैं।और उसे कमाई से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। साथ में भी बताया कि जो चिड़िया मरी हुई है वह सभी जाल को खींचते समय जाल मैं फसाने वाह गन्ने की पत्तियों के रगड से मर गई।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link