उन्नाव जिले में बड़ी घटना, तीन में दो बेटियों 100 खेत में मिले,, एक जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है #up_ki_beti #unnaocase

#unnao_cases #beti_bachao_beti_chupao


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 17 फरवरी 2021 को एक बड़ी घटना घटित हुई जिसमें तीन बेटी थी।जिनकी उम्र 13 साल 16 और 17 साल है। अपने  खेतमें चारा लेने गई थी। जिनमें दो बेटियों के सब मिले हैं।एक जिंदगी की जंग लड़ रही है। गंभीर अवस्था में उसे कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेश के साथ ही कई राजनीतिक पार्टियों ने बच्ची को एअरलिफ्ट करने की मांग की है। लेकिन सरकार अभी तक मामले को लेकर गंभीर नहीं है।एसपी आनंद कुलकर्णी ने घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से जानकारी ली।उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर काफी मात्रा में झाग पड़ा हुआ पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।



 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने