उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के गांव रसूलपुर रूरी के मजरा शिव बक्सखेड़ा में लगभग 300 वोटर और लगभग 800 आबादी है।सरकार से बड़े पैमाने पर चलाई गई स्वच्छ भारत मिशन के तहत इज्जत घर दिए जाने की योजना इस गांव में अभी तक लागू नहीं दिख रही है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बदलू खां के पतरी छेदाना इस गांव की वर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि ग्रामीणों के नाम लाभ सूची में नहीं थे। नई सूची में नाम शामिल कर पांच लोगों को इज्जत घर लाभ दिया गया। संजय कुमार मजरा शिव बक्स खेड़ा ने बताया कि आज तक कोई इज्जत घर नहीं बनाया गया। अशोक कुमार ने कहा कि सरकार की स्वच्छ भारत योजना में बनने वाले इज्जत घर गांव में नहीं बने है। यादवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में एक भी इज्जत घर नहीं बनाया गया जिससे लोग आज भी सौच के लिए खेतो मैं जाने को विवश।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link