बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के लिए आफत बनकर आई है! बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं चना सरसों मटर दलहन तिलहन आदि फसल बर्बाद हो चुकी है! किसान सरकार की आर्थिक मदद के लिए टकटकी लगाए देख रहा है! बारिश के चलते हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई है! किसानों का कहना है कि ऐसे ही बारिश जारी रही तो पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी!
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 25 मार्च तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं! यूपी सरकार ने अधिकारियों को फील्ड में उतर कर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की बात कही है!
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री योगी के निर्देश को बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने बेमौसम हुई बरसात में मृत किसानों के परिवार को 4-4 लाख का मुआवजा के साथ ही जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उनका निरीक्षण करवाया जा रहा है ताकि उनके नुकसान का आकलन मिल सके!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link