बांगरमऊ (उन्नाव) : नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर शेख औलियापीर बाबा मजार के निकट जंगल में कुछ लोग गायों को मार पीट रहे थे। ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
नगर के मुहल्ला सराय निवासी देवा त्रिवेदी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शेख औलिया बाबा मजार के निकट तीन चार व्यक्ति गायों को लाठी डंडो से बुरी तरह मारपीट रहे थे। जिसमें एक गाय गंभीर घायल होकर गिर गई। इसका आसपास के लोगों ने विरोध किया तो हमलावर वहां से भागने लगे। तभी स्थानीय लोगो की मदद से एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम श्रीकिशन निवासी गांव चक मीरापुर बताया है। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, और घायल गायों का इलाज क राया जा रहा है!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link