उन्नाव के डीएसएन कालेज में कर्मचारियों को फरवरी का वेतन अभी तक नहीं मिला, प्रदर्शन

 उन्नाव के डीएसएन कालेज में कर्मचारियों को फरवरी का वेतन अभी तक नहीं मिला, प्रदर्शन

प्राचार्य पर मनमानी का आरोप लगाकर डीएसएन कालेज के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष के सामने विरोध जताकर आक्रोश जाहिर करके वेतन जारी कराने की मांग उठाई। शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कहा कि शासन के निर्देश थे सभी कार्मिकों को उनके वेतन का भुगतान होली से पहले कर दिया जाए लेकिन प्राचार्य के मनमानी पूर्ण रवैए के चलते अभी तक महाविद्यालय कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ। 


 कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ दोनों ने पाचार्य को ज्ञापन दिया था कि यदि वेतन भगतान नहीं हुआ तो वे सभी 22 मार्च को काली पट्टी बांधकर सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन करकर कार्य करते रहेंगे। इसके बाद भी वेतन न मिलने पर 24 को धरने पर बैठेंगे। इस दौरान संघ के अध्यक्ष विनय यादव महामंत्री विपिन सिंह आदि रहे।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने