शुक्रवार को हरदोई के भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने विज्ञप्ति देकर बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चार साल पहले पिछड़ा समाज के खिलाफ जो अपमानजनक बातें की थी, उसे लेकर अदालत ने जो सजा सुनाई है, हम उसका स्वागत करते हैं।
अदालत का फैसला यह दर्शाता है कि देश का कानून और संविधान सबसे ऊपर है और उसकी नजर में देश के सभी नागरिक समान है। अदालत का निर्णय यह भी सिद्ध करता है कि चाहे कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, यदि उसने अपराध किया है तो उसे सजा मिलेगी। कहा कि अदालत द्वारा सजा सुनाने के चावजूद जिस तरह से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेता दन अपमानजनक बातों को सही ठहरा रहे हैं, वह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की मंशा क्या है और ओबीसी समाज के बारे में उनकी सोच क्या है। उधर भारतीय तालिक साहू राठौर महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से विशेष वर्ग का घोर अपमान किया गया था, जिसको उन्हें मिली है!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link