बांगरमऊ (उन्नाव): क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर कस्बा के मजरा माखनखेड़ा निवासी 22 वर्षीय श्याम कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने गुरुवार शाम घर में सं दिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार जन उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। स्वजन घटना को लेकर कुछ भी बताने को तैियार नहीं हैं। पुलिस को सूचना दिये बिना ही नानामऊ घाट पर शव का अंतिम संस्क र कर दिया। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया की ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। वहीं ग्रामीणों में जहरीला पदार्थ निगलने की चर्चाएं रही।
साइबर अराधियो ने गाय बेचने के नाम पर किसान से ₹26000 ठगे: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पुरवा क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर गाय खरीद कर रहे किसान को साइबर ठगों ने 26 हजार रुपये का चुना लगा दिया।। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। जहां से मामला सर्विलांस सेल को भेज कर जांच शुरू करा दी गई है।
क्षेत्र गांव मुरैता प्राचीन निवासी घनश्याम बाजपेई ने कोतवाली पुलिस को बताया कि 22 मार्च को इंटरनेट मीडिया (फेसबुक) पर एक गाय की बिक्री की पोस्ट देखी। उसके दिये गये मोबाइल पर संपर्क में आए व्यक्ति ने अपना नाम अशोक शर्मा निवासी जयपुर जोडला चीमबारी राजस्थान बताया। अशोक ने दोनों गाय की कीमत 68 हजार बताई। जिसके बाद गाय की बुकिंग कर दी। 23 मार्च को अशोक ने फोन कर रोहित कुमार नामक व्यक्ति का खाता नंबर भेजा और डिलेवरी के लिए 63 सौ रुपये खाते में भेजने के लिए कहा। कुछ समय बाद उक्त खाते में 63 सौ रुपये भेज दिए। इसके बाद दो बार में 10-10 हजार रुपये की मांग हुई तो उन्हें भी आनलाइन खाते में ट्रांसफर कर दिये गये। इस तरह से 26 हजार तीन सौ रुपये उक्त बैंक खाते में डाल दिये गए। शक हुआ तो रुपये वापस करने की बात क ही गई तो उक्त लोगों ने नंबर बंद कर लिया। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है सर्विलांस टीम को जानकारी दी गई है मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link