किसानों ने एक्सप्रेस-वे कारों का काम डीएम को दिया शिकायती पत्र


अचलगंज (उन्नाव) क्षेत्र में दो राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माणाधीन है। जिनका निर्माण पीएनसी द्वारा कराया जा रहा है। इनमें एनएचएआई 31 उन्नाव गदन खेडा से लालगंज तो दूसरा एक्सप्रेस-वे जो कल्लूपुरवा से आंटा बदरका करौदी, पुरवा मौरावां होकर स्कूटर इंडिया के पास लखनऊ पहुंचेगा! कोरारी कला क्षेत्र के किसानों ने एक्सप्रेस-वे निर्माण करा रही एजेंसी पीएनसी पर बिना अनुमति मिट्टी का अवैध खनन करने का आरोप लगाते हुए डीएम से किसानों ने शिकायत की है और पीएनसी पर कार्रवाई होने तक एक्सप्रेस-वे का काम किसानों ने रुकवा दिया है।

 इसकी जद परिधि में कोरारी कला व ताजपुर नौबस्ता है। यहां के गमीणों ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में पीएनसी निर्माण एजेंसी की मिट्टी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों पर बिना अनुमति मानक विपरीत खनन का आरोप लगाया है। किसानों का कहना कि गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। इस अवधि में खनन पर रोक रहती है। जबकि, इसके विपरीत गाटा संख्या 3321, 23, 24 में बिना परमिट आठ से दस फिट गहरी मिट्टी का खनन हो रहा है। चक रोड व नालियां ध्वरन हो रही है। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे जिला खान अधिकारी संजय प्रताप से जांच करवाने का किसानों को भरोसा दिया! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने