उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर तहसील क्षेत्र में युवती की हत्या कर दी गई और अचलगंज थाना क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर कर दी गई!
बीघापुर क्षेत्र के अभिनेता कोयल गांव निवासी मजदूर शब सुखलाल की 5 बेटियों में दूसरे नंबर की 20 वर्षीय आरती रविवार को नित्य क्रिया के लिए बाहर गई थी! 1 घंटे तक ना लौटने पर छोटी बहन की ताजा खोजने के लिए गए उसके बाद छोटा भाई अंकित भी तलाश के लिए निकला! सुबह 10:30 बजे सोनारन तलिया के पास झाड़ियों में आरती का शव पड़ा मिला! सूचना पाकर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, एएसपी शशिशेखर सिंह, सीईओ बीघापुर विजय आनंद, एसओ बीघापुर बृजेश शुक्ल समेत बिहार व बारासगवर थाने की पुलिस बल मौके पर पहुंचे! पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिवारी जन आरोपितो को सामने लाने की मांग रखी है और शव नहीं दिया! एएसपी के समझाने और शीघ्र राजनाथ का भरोसा देने पर परिवारी जन शांत हुए!
उधर अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव निवासी 48 वर्षीय धर्मेंद्र शुक्ला खेती कर परिवार का भरणपोषण करते थे! मृतक की पत्नी दिव्या शुक्ला ने बताया कि शनिवार रात 8:30 बजे खाना लेकर चले गए थे! रविवार सुबह पड़ोसी खेत के किसान विनोद लोधी ने चारपाई पर धर्मेंद्र लहूलुहान शव पड़ा देखा! गर्दन में धारदार हथियार से वार किया गया था! बाई तरफ का जबड़ा टूटा होने के साथ ही चारपाई से खून रिसकर नीचे तक फैला था! एसपी और सीओ बीघापुर विजय आनंद ने मौके पर पहुंचकर जांच की! परिवारी जनों ने हत्या की बात कही!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link