अरुणाचल में गांव बसाने की खबरों पर चीन ने कहा खुद के क्षेत्र की जमीन पर निर्माण की गतिविधियां कर रहा है, सैटेलाइट तस्वीर में चीनी गांव के निर्माण का हुआ था खुलासा

अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा 101 घरों वाले गांव का निर्माण करने की खबरों को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह अपनी ही जमीन पर निर्माण की गतिविधियां कर रहा है और यह पूरी तरह से उसके अखंडता का मसला है। भारत-चीन सीमा के पूर्वी सेक्टर या फिर जंगनान प्रांत (दक्षिण तिब्बत) में चीन की स्थिति दृढ़ और स्पष्ट है। हमने चीनी जमीन पर अवैध रूप से बसाए गए तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी है। चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता है, जबकि भारत हमेशा कहता रहा है कि अरुणाचल उसका अभिन्न और अखंड हिस्सा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर चुनयिंग के हवाले से अद्यतन बयान में कहा कि ष्हमारे खुद के क्षेत्र में चीन का सामान्य निर्माण पूरी तरह संप्रभुता का मामला है।  सैटेलाइट तस्वीर में चीनी गांव के निर्माण का हुआ था खुलासा


भारत ने इस पर सधी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा था कि देश अपनी सुरक्षा पर असर डालने वाली सभी गतिविधियों पर लगातार नजर रखता है और अपनी संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाता है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने नागरिकों की आजीविका में सुधार के लिए सड़कों और पुलों सहित बुनियादी ढांचे का निर्माण तेज कर दिया है । बता दें कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में आठ महीने से अधिक समय से सैन्य गतिरोध बना हुआ है। दोनों देशों के बीच कई दौर की सैन्य और कूटनीतिक वार्ता के बाद भी गतिरोध का अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। (यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)



भारत में चीनी घुसपैठ को लेकर नया घमासान मच गया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अरुणाचल की जमीन पर चीनी गांव के निर्माण को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।  सेटेलाइट तस्वीरें दिखा रही हैं की सुबानसी के त्सारी गांव में जो निर्माण कार्य 1 नवंबर 2020 को नजर आ रहा है। वह 26 अगस्त 2019 को नजर नहीं आ रहा है न ही वहां ऐसी कोई गतिविधि है। अर्थात गांव में चीनी निर्माण की गतिविधि नई है।


 असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (मैं देश नहीं झुकने दूंगा) पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी गांव के निर्माण की खबर को साझा करके नया मोर्चा खोला है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सामने आए कहा कि चीन ने जहां घर बना लिए हैं वह 1959 से चीन के ही अवैध कब्जे में है। जेपी नड्डा ने लिखा कि राहुल गांधी और कांग्रेस चीन पर कब झूठ बोलना बंद करेंगे। क्या वह इंकार कर सकते हैं कि अरुणाचल के जिस इलाके की वह बात कर रहे हैं उसके समेत हजारों किलोमीटर इलाके को पंडित नेहरू ने चीनियों को तोहफे में दे दिया था। 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने